मुरादाबाद: गुमशुदा बच्चों की तलाश में चलेगा आपरेशन सर्च

मुरादाबाद: गुमशुदा बच्चों की तलाश में चलेगा आपरेशन सर्च

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोई परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर चला गया तो कोई अनजाने में अपने माता-पिता से बिछुड़ गया। जब जिगर के टुकड़े परिजनों से दूर हुए तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी। अपने स्तर से लेकर पुलिस तक की मद्द ली लेकिन नतीजा सिफर रहा। सालों से गुमशुदा बच्चों को जमीन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोई परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर चला गया तो कोई अनजाने में अपने माता-पिता से बिछुड़ गया। जब जिगर के टुकड़े परिजनों से दूर हुए तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी। अपने स्तर से लेकर पुलिस तक की मद्द ली लेकिन नतीजा सिफर रहा। सालों से गुमशुदा बच्चों को जमीन निगल गई या आसमां खा गया, उनके जिगर के टुकड़े आज इस दुनियां में हैं भी कि नहीं, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हैं।

वक्त के साथ बच्चों की धुंधली होती तस्वीर के बीच उनके वापस आने की आस परिजनों के अंदर एक उम्मीद जगाए हुए है। आज भी दरवाजे पर होने वाली आहट यह उम्मीद जगाती है कि शायद उनके जिगर का टुकड़ा वापस आ गया। सालों से थानों से लेकर अफसरों के कार्यालय के चक्कर काटकर थकने के बाद अब परिजन भी खामोशी से बैठ गए हैं। वहीं पुलिस ने ऐसे बच्चों की तलाश के लिए शुरुआती हाथ-पैर मारने के बाद गश्ती जारी करके बैठ गई।

अब सालों से गुमशुदा बच्चों की तलाश में शासन ने सख्त रवैया अपनाया है। शासन ने पूरे प्रदेश में आपरेशन सर्च चलाकर गुमशुदा बच्चों की तलाश के आदेश दिए हैं। गश्ती जारी करने के साथ ही मंडल के अलावा यूपी व पड़ोसी राज्यों के नजदीकी थानों पर गुमशुदा बच्चों की फोटो भेजने के आदेश दिए हैं।

सालों से गायब हैं कि करीब 23 बच्चे
सरकारी रिकार्ड के अनुसार जिले में लंबे समय से करीब 23 बच्चे गायब हैं। कोई पांच तो कोई साल साल पहले अपने परिजनों से बिछुड़ गया था। जिसमें सात बालिकाएं भी हैं। कई दिनों तक बच्चों की तलाश करने के बाद परिजन जब थकहार गए तो उन्होंने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी शुरुआती हाथ-पैर मारे। गश्ती जारी करने के साथ ही मंडल के अलावा दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड के थानों से भी संपर्क किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कुछ दिन बाद पुलिस कर्मी भी शांत हो गए। हालांकि यदा-कदा शासन स्तर पर सख्ती होने पर पुलिस कर्मी फिर गश्ती जारी कर देते हैं।

शासनादेश के बाद पूरे जिले में सालों से गुमशुदा चल रहे बच्चों की तलाश में आपरेशन सर्च चलाया जाएगा। क्षेत्र के सर्किल आफीसर इसकी मानीटरिंग करेंगे। -प्रभाकर चौधरी,एसएसपी मुरादाबाद