बरेली: कोविड-19 के नियमों के तहत मनाई गई गुरुनानक देव जयंती

अमृत विचार, बरेली। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु दुखनिवारण साहिब संजय नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले एवं भाई सरबजीत सिंह रामदास की नगरी अमृतसर वाले विशेष तौर पर पहुंचे, जिन्होंने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा संगत को …

अमृत विचार, बरेली। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु दुखनिवारण साहिब संजय नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले एवं भाई सरबजीत सिंह रामदास की नगरी अमृतसर वाले विशेष तौर पर पहुंचे, जिन्होंने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।

गुरुनानक के 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा.अरुण कुमार भी पहुंचे। उन्होंने संगत को सुना और लोगों को प्रकाश पर्व की बधाइयां दीं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रकाश पर्व पर मुख्य दीवान विशप मंडप में नहीं लगाया गया। संजय नगर स्थित श्री गुरु दुखनिवारण साहिब में मुख्य दीवान का आयोजन हुआ। सुबह 5 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में वार्ड की समाप्ति के उपरांत फूलों की बरखा की गई। संजय नगर गुरुद्वारे में अखंड कीर्तन किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार सहित अनेकों नेताओं एवं समाजसेवियों ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर गुरु साहब का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मालिक सिंह कालरा एवं गुरदीप सिंह बग्गा ने बताया की कार्यक्रम को संपूर्ण रुप से कोविड-19 गाइडलाइन को देखते हुए ही मनाया गया है।

बता दें कि हर वर्ष यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर विशप मंडप में आयोजित किया जाता था। शनिवार को गुरु पर्व के उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ साहिब रखे गए थे जिनकी समाप्ति सोमवार सुबह हुई। समाप्ति पर पूरी दुनिया को कोरोना से निजात दिलाने के लिए भी अरदास की गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीवान में माथा टेककर एवं गुरु का लंगर छक कर गुरु सबकी खुशियां प्राप्त कीं।

कमेटी का हुआ विस्तार

संजय नगर स्थित श्री गुरु दुखनिवारण साहिब में गुरु तेग बहादुर साहिब फराशी टोला गुरुद्वारे के अध्यक्ष एमपी सिंघ ने साध संगत जी के सहयोग से सर्वसम्मति से कमेटी का विस्तार किया। इसमें साध संगत के सहयोग से मनजीत सिंह बिट्टू को उप प्रधान बनाया गया और संजय नगर गुरुद्वारे का चार्ज भी दिया गया। मोनू बिंद्रा को गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे के स्कूल का प्रभारी बनाया गया। मिंटू छाबड़ा को भी प्रभारी बनाया गया।

मंजीत सिंह नागपाल को सचिव, देवेंदर सिंह राजा को स्टोर कीपर बनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष सरदार एमपी सिंघ ने उन्हें सम्मानित किया। कमेटी के महासचिव सतनाम सिंह ने संगत से अपील की है कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व संगत के सहयोग से धूमधाम से मनाया जाए। इस मौके पर पिंका बख्शी, परमजीत सिंह ओबेरॉय, राजा चावला, लकी सोढ़ी, हरप्रीत सिंह गोलू, बिट्टू बख्शी, जोरावर सिंह, सतवंत चड्डा आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बिजली आपूर्ति पर सख्त...जर्जर लाइनें और पोल समय से बदलने के निर्देश
शाहजहांपुर: महिला की मौत में क्रास एफआईआर, 60 ग्रामीण और सिपाही आरोपी