हमीरपुर में सरिया लदे ट्रैक्टर में चालक की दबकर मौत: हाईवे में दूसरे वाहन के सामने आने पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

हमीरपुर में सरिया लदे ट्रैक्टर में चालक की दबकर मौत: हाईवे में दूसरे वाहन के सामने आने पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

हमीरपुर, अमृत विचार। कानपुर-सागर हाईवे में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में सरिया लदे ट्रैक्टर चालक के अचानक ब्रेक लगाने सरिया खिसककर आगे आ गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई। जबकि चार मजदूर गंभीर घायल हो गए। एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
 
सोमवार की देर शाम शहर के केसरिया डेरा निवासी चालक उपेंद्र (25) पुत्र रामसिंह राठ रोड पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए सुमेरपुर से सरिया लादकर लेकर जा रहा था। उसके साथ लखीमपुर खीरी के चार मजदूर भी सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर कुछेछा के पास पहुंचा कि सामने से आए ट्रक को बचाने के चक्कर में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे सरिया खिसक कर आगे की ओर आ गई। 
 
जिससे चालक सरिया के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसमें सवार लखीमपुर खीरी निवासी मजदूर आसिफ अली (24) पुत्र युनूज अली, इम्तियाज (18) पुत्र यासीन, जावेद (19) पुत्र अकबर अली व जियाउद्दीन (18) पुत्र नाजिम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। 
 
यहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल जियाउदीन को कानपुर रेफर कर दिया। दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। चार मजदूरों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

ताजा समाचार

23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे