गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों ने शहर के LBS चौराहे पर किया प्रदर्शन

गोंडा, अमृत विचार। कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शहर के एलबीएस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और घटना के मास्टरमाइंड बताए जा रहे आतंकी सैयद गुल का पुतला फूंका‌। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर इस घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा देने की मांग की। 

news post  (40)

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता टामसन मैदान पर एकत्रित हुए। पहले 2 मिनट मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीडित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इसके बाद सभी इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पैदल ही एलबीएस चौराहे पर पहुंचे और घटना के मास्टरमाइंड सैयद गुल का पुतला फूंका।

news post  (42)

संयोजक शारदा कांत पांडेय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल कुख्यात अपराधी चाहे जिस भी देश में छुपे हो उन्हें 24 घंटे के अंदर मिट्टी में मिला दिया जाए वरना हिंदुस्तान का नौजवान संगठित होकर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलकर उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगा। 

news post  (39) कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक आकाश सागर देवनारायण तिवारी, मठ मंदिर प्रमुख शिवकुमार शास्त्री, जिला सह मंत्री विपिन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सोमानी, सुनील, बृजेश, राजू मौर्य, अंशुमान, गोपाल, विजय, सीमा मिश्रा, एलबीएस प्रोफेसर आर.बी.एस बघेल, बीनू सिंह, बब्बू शुक्ला बृजेश चौबे, शरद श्रीवास्तव, गगन मिश्रा, टिन्नू सोनी, गौतम तिवारी, भगवान चरण, पंकज, दिनेश मिश्रा, अमन तिवारी, पप्पू पांडेय, प्रमोद दास, विशाल शर्मा, सज्जन भट्ट, भोलानाथ सोनी, सिद्धनाथ मिश्रा, मोहित तिवारी, संतोष कश्यप, राजदेव शुक्ला, बजरंगबली दुबे, विद्या प्रकाश, विद्याधर, सतीश आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : गोंडा: संजय सेतु पर मरम्मत कार्य के चलते करनैलगंज में लगा भीषण जाम

संबंधित समाचार