फवाद खान, वाणी कपूर ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये जाहिर किया दुःख
अमृत विचार। पाकिस्तानी फिल्म कलाकार फवाद खान और अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार बढ़ने के बीच दोनों अदाकारों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है और कहा है कि वे इस घटना से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसे 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया जा रहा है।
लगभग नौ साल बाद ‘अबीर गुलाल’ से हिंदी फिल्म में वापसी करने वाले फवाद ने बुधवार रात को ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में हमले पर अपनी पीड़ा साझा की। ‘जिंदगी गुलजार है’ के अभिनेता ने लिखा,
1.png)
‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना में मारे गए लोगों के साथ हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने तथा इससे उबरने की ताकत मिले।’
फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री वाणी ने भी अपने ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर एक पोस्ट साझा किया। वाणी की अगली फिल्म ‘रेड 2’ है। उन्होंने लिखा,
1.png)
‘जब से मैंने पहलगाम में बेकसूर लोगों पर हमले की खबर देखी है, तब से मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। बहुत बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।’
उनकी प्रतिक्रियाएं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICI) द्वारा बुधवार को अपने निर्देश को दोहराने के तुरंत बाद आई हैं, जिसमें भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग के सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग का आह्वान किया गया है।
FWICI ने कहा, ‘‘हमें निर्देश जारी होने के बावजूद हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के काम करने के बारे में पता चला है।’ FWICI ने एक बयान में कहा, ‘‘पहलगाम में हाल में हुए हमले के मद्देनजर FWICI एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है। इसमें दुनिया में कहीं भी होने वाले प्रदर्शन या सहयोग शामिल हैं।’ संगठन ने फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद निर्देश जारी किया था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मियों की जान चली गई थी।
‘अबीर गुलाल’ के निर्माताओं ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। पांच लाख से अधिक सदस्यों वाले मनोरंजन उद्योग के 32 विभिन्न कारीगरों और तकनीशियन संगठनों की मूल संस्था FWICI ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाले अन्य पाकिस्तानी सितारों में मावरा होकेन, हानिया आमिर और फरहान सईद शामिल हैं।
वर्ष 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारतीय फ़िल्म उद्योग में काम नहीं किया है। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज से एक महीने पहले आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैन्य अड्डे पर हमला किया था। फिल्म में फवाद ने अभिनय किया था और इससे पहले वह पाकिस्तानी धारावाहिकों ‘जिंदगी गुलजार है’ और ‘हमसफर’ की बदौलत भारत में बड़ी संख्या में प्रशंसक बना चुके थे। पाकिस्तानी कलाकार इससे पहले दो हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे।
ये भी पढ़े : बाराबंकी : नन्हीं परियों का हौसला बढ़ा गईं तापसी पन्नू, साइकिल देकर लगाए पंख
