UP में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप: लखनऊ में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, डीएम ने दिया आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, इसे देखते हुए राजधानी लखनऊ के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। लखनऊ में अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेंगे। यह फैसला बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए लिया गया है। लखनऊ के डीएम विशाख जी ने इस बारे में आदेश जारी किया है।
लखनऊ के डीएम विशाख जी ने जारी आदेश में कहा है कि लखनऊ में तापमान बढ़ने की वजह से विद्यार्थियों के हित में स्कूलों का समय बदला गया है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। 25 अप्रैल से सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। साथ ही डीएम ने यह भी आदेश दिया है कि विद्यार्थियों की कोई भी गतिविधि बाहर यानी कि खुले में न कराई जाए।
यह भी पढ़ें:-Pahalgam Attack: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा शव, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि
