Kanpur के नौबस्ता से अगवा किशोरी को राजस्थान में बेचा: पड़ोसी चाचा ने किया अपहरण, पहले फाउंडेशन संचालिका फिर दूसरे ने खरीदा 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फाउंडेशन संचालिका व उसका साथी गिरफ्तार, आरोपी समेत दो की तलाश जारी

कानपुर, अमृत विचार। हंसपुरम इलाके में पड़ोसी ने किशोरी को अगवा कर उसका राजस्थान में एक लाख रुपये में बेच दिया। खरीदने वाली महिला ने शादी के नाम पर उसे ढाई लाख रुपये में दूसरे को बेच दिया। संघर्ष कर किशोरी किसी तरह भागी और घरवालों को खबर दी। परिजनों ने नौबस्ता पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस टीम खरीदार महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। अब अपहरण करने वाले व शादी के लिए खरीदने वाले की तलाश जारी है। 

नौबस्ता के हंसपुरम क्षेत्र निवासी मजदूर ने तीन अप्रैल को अपनी 16 वर्षीय बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि पड़ोसी सौरभ मिश्रा को उनकी बेटी चाचा कहती थी, इसलिए उसका कहना भी मानती थी। उसी ने 30 मार्च को बेटी का अपहरण कर लिया। पिता के अनुसार बेटी कुछ सामान लेने समीप ही दुकान पर गई थी और वहां से नहीं लौटी। 

5 अप्रैल को उसने लखनऊ निवासी अपने जीजा को कॉल कर बताया कि सौरभ ने उसे अगवा करके राजस्थान जयपुर के अंखुरिया में एक फाउंडेशन चलाने वाली महिला को एक लाख में बेच दिया। उस महिला ने शादी के नाम पर उसे नागर जिले में एक अधेड़ को 2.5 लाख रुपये में बेचा। किशोरी को बेचने की खबर पर पुलिस अलर्ट हुई और एक टीम राजस्थान रवाना हुई। 

पुलिस टीम को किशोरी अंखुरिया में मिली। किशोरी के बताए अनुसार पुलिस ने प्रेमनगर पुलिया के पास से उसे खरीदने वाली फाउंडेशन संचालक गायत्री और उसके साथी गागर बाड़ा निवासी हनुमान को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम आरोपियों व किशोरी को लेकर बुधवार शाम शहर आई। 

दोनों से पूछताछ जारी है और अन्य दो आरोपियों की तलाश हो रही है। नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का अपहरण का आरोपी सौरभ मिश्रा व उसका परिवार घर से भागा है। तलाश में दबिश जारी है। मामले से जुड़े आरोपियों पर मानव तस्करी, दुष्कर्म और षडयंत्र की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। किशोरी का मेडिकल होगा।

ये भी पढ़ें-कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS

 

संबंधित समाचार