सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को गोलियां मारी गई और मजहबी आधार पर गोली मारी गई। 

मिश्र ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति की पत्नी से कहा गया कि जाकर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी को बता दो। इसका मतलब है कि निश्चित रूप से इसके पीछे जो ताकतें लगी हैं वो हिंदुस्तान को अस्थिर करना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीधे कह सकता हूं कि आतंकवादी पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रेरित थे। उन्हें इसका उचित जवाब भी मिलना चाहिए।’’ 

उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से भारत सरकार ने गंभीरता पूर्वक इसे चुनौती के रूप में लिया है, और जिस ढंग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है, उससे जाहिर होता है कि भारत सरकार इस बात का करारा जवाब देगी। रक्षा मंत्री सिंह ने बुधवार को कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके नापाक कृत्यों का ‘‘कड़ा जवाब’’ दिया जाएगा।

मिश्र ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आतंकवादियों को जड़ से नष्ट कर देंगे और उनके पीछे जो भी उनके आका हैं, उन्हें भी नेस्तनाबूद करेंगे। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा बुधवार रात सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अन्य कड़े फैसले लेने का भी स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने नफरत पैदा करने के लिए एक बयान दिया था और यह हमला उसी का परिणाम है। मिश्र गौतम बुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में सेक्टर 33 स्थित एक कंपनी के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने आए थे। 

संबंधित समाचार