Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता के कारण भीषण जाम लगा रहा। हजारों राहगीरों के साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी उमस भरी गर्मी में बिलबिलाते रहे। कई महत्वपूर्ण मार्गों पर आधी सड़क तक दुकानें लगाई जा रही हैं जिससे जाम लग रहा है। ये जाम कोई एक बार नहीं बल्कि हर दिन कई कई बार लगता है लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कोई होमवर्क नहीं है।
केस नंबर- 1
कोकाकोला चौराहा यू टर्न: जीटी रोड पर कोका कोला चौराहा को बेरीकेडिंग करके बंद कर दिया गया है और उसके स्थान पर थोड़ा आगे यू टर्न बना दिया गया है। यहां जाम नहीं लगता है और यातायात आसानी से चलता रहता है लेकिन यहीं यू टर्न के पास टीएसआई से लेकर ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड सब एक जगह मिल जाएंगे जबकि कोकाकोला क्रासिंग बंद होने की स्थिति में नजीराबाद थाना के सामने तक भीषण जाम लगता है।
केस नंबर- 2
जूही ढाल पुल: अफीमकोठी चौराहा से जूही ढाल होते हुए लाखों की संख्या में लोगों का उत्तर-दक्षिण आवागमन है। यहां परमपुरवा मोड़ जूही ढाल पर शाम को अक्सर जाम लगता है लेकिन दिन में यहां कोई जाम नहीं होता है लेकिन दिन भर यहां ट्रैफिक सिपाहियों व होमगार्ड की ड्यूटी लगती है और शाम को यहां कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होती। यहां जूही थाना पुलिस ही जाम से मोर्चा संभालती है।
