रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
रामपुर,अमृत विचार: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने कमरे में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद उमर गंज थाने में काफी समय से हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। बताया रहा है कि वह सुबह ड्यूटी पर आए थे, उसके बाद वह करीब 11:30 बजे उठकर अपने कमरे में चले गए। कमरे में जाकर सिर से सटाकर गोली मार ली।
गोली चलने के बाद अन्य साथी मौके पर दौड़ पड़े। खून में लथपथ देखकर होश उड़ गए। उसके बाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: सैंकड़ों बीघा गेहूं में लगी आग, लाखों का नुकसान
