देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न पार्कों के निर्माण को धनराशि निर्गत

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्वीकृति के पश्चात सचिव वित्त अमित नेगी ने राज्य के चम्पावत तथा नैनीताल जिलों में पार्कों के निर्माण के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को धनराशि उपलब्ध करा दी। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, नगर पालिका टनकपुर के अन्तर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 5.35 लाख रुपए, नगर …

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्वीकृति के पश्चात सचिव वित्त अमित नेगी ने राज्य के चम्पावत तथा नैनीताल जिलों में पार्कों के निर्माण के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को धनराशि उपलब्ध करा दी।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, नगर पालिका टनकपुर के अन्तर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 5.35 लाख रुपए, नगर पालिका टनकपुर के वार्ड सं.10 में पार्क निर्माण हेतु 8.13 लाख तथा जनपद नैनीताल में हल्द्वानी काठगोदाम स्थित गौला बैराज के दाएं एवं बाएं पार्श्व पर स्थित मनोरंजन पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.41 लाख की धनराशि शामिल है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडोन के अन्तर्गत ज्यूंदाल्यूं जनता इंटर कालेज नैनीडांडा के जीर्णोद्धार हेतु 38.38 लाख की धनराशि भी सचिव वित्त द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को निर्गत की गई है। ये सभी योजनायें मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अन्तर्गत सम्मिलित रही हैं।

मुख्यमंत्री ने राजकीय इण्टर कालेज मालसी, चमोली में तीन कक्षों के निर्माण हेतु 67.39 लाख, जीआईसी कालसी के भवन मरम्मत हेतु 66.47 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत चनौदा महात्मा गांधी इंटर कालेज में चार कक्षों के निर्माण हेतु 96.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

ये योजनायें भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अन्तर्गत सम्मिलित रही हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत भवाली में क्राफ्ट टूरिज्म सेन्टर विकसित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड 58 लाख 91 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 40 प्रतिशत धनराशि 63.56 लाख रुपए अवमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान की है। त्रिवेन्द्र रावत ने तहसील त्यूनी में फायर स्टेशन भवन के निर्माण हेतु 330.80 लाख रुपए की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता
राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं