आईफोन में फ्रंट और रियर कैमरे से बना सकेंगे वीडियो, क्रिएटर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

आईफोन में फ्रंट और रियर कैमरे से बना सकेंगे वीडियो, क्रिएटर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

अमृत विचार | आईफोन आज हर किसी की पसंद है हर किसी को शौक है आईफोन खरीदने का जिसके चलते आईफोन का क्रेज खत्म नहीं होता है | अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं या फिर इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं | तो ये खबर आपके लिए है जी हां एप्पल इस साल के अंत तक अपने नए सीरीज iphone 17 सीरीज को लांच करेगा |

फ़िलहाल, अभी इसके लिए काफी समय है लेकिन इसकी चर्चा होने लगी है | वहीं इसके फीचर्स के लीक होने की खबर भी सामने आती थी | इसी बीच ये  जानकारी सामने आई है कि आईफोन यूजर्स को जल्द ही इसमें एक नया फीचर मिलने वाला है जिससे वह फ्रंट और रियर कैमरों से एक साथ वीडियो शूट कर पाएंगे | जिससे अब यूजर्स की मौज करा दी है | 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही आईफोन की लीक सामने आई थी जिसमे आईफोन 17 सीरीज के कई बड़े अपडेट फीचर्स की डिटेल्स सामने आई थी | वहीं एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज मौजूदा फोन के लुक, फीचर्स के मामले में काफी अलग हो सकती है | इसी बीच अब इस लीक से करोड़ो यूजर्स के चेहरों पर ख़ुशी ला दी है |

एप्पल आईफोन 17 सीरीज को लेकर लगातार नयी लीक सामने आती रही है लेकिन इस बार इसके यूजर्स को उम्मीद है कि टेक कंपनी अपनी इस अपकमिंग सीरीज में कुछ नए फीचर्स दें सकती है | इसी के साथ इस फोन के अपकमिंग लुक और डिज़ाइन के कई साड़ी लीक सामने आने के बाद एप्पल नयी डिज़ाइन का कैमरा मॉड्यूल दें सकता है |

हलाकि, इससे पहले आईफोन 16 में भी लीक सामने आती रही थी | एप्पल ने Iphone 16 सीरीज के कैमरा मॉडल में बदलाव तो किया लेकिन सिर्फ बेस मॉडल के साथ ही था | अब कंपनी नयी सीरीज के साथ अभी वेरिएंट को एक नए डिज़ाइन में पेश कर सकती है | एप्पल इस बार गूगल पिक्सेल की तरह का ही कैमरा बार दें सकता है | जिसमे सेंसर हों |

नई लीक के मुताबिक आईफोन की अपकमिंग सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में कैमरा डिपार्टमेंट कई नए फीचर्स मिल सके हैं। लीक की मानें तो iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कंपनी बिल्ट इन डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दे सकती है। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। अगर यह फीचर आईफोन में आता है तो Apple के करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

नए सीरीज में कैमरा डिज़ाइन अलग 

लीक में सामने आया है कि आईफोन की अपकमिंग सीरीज के प्रो वेरिएंट में कैमरा के कई फीचर्स मिल सके हैं | अगर लीक की माने तो Iphone 17 और 17  Pro Max में इन बिल्ट वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर देखने को मिल सकता है | इस फीचर से आईफोन यूजर्स फ्रंट और बैक कैमरों से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे |

डुएल वीडियो रिकॉर्डिंग का ये फीचर स्नेप चैट जैसे एप पर पहले से ही मिलता है लेकिन अब इसे एप्पल भी अपने आईफोन के कैमरे में इंटीग्रेट करने जा रहा है | यह फीचर एंडरॉयइड के कई सरे फोन में मिलता है | सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के स्मार्टफोन में कैमरे का ये फीचर दिया है |

अगर एप्पल अपने फ़ोन में इस तरह का फीचर देता है तो ये कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी बड़ी मदद हों सकती है | इस डुएल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर की मदद से रिएक्शन, कमेंट्री वीडियो बनाने में बेहद आसान होगा |

ये भी पढ़े : OLA इलेक्ट्रिक ने लांच की इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक, एक बार चार्ज होने पर 500 किमी तक भरेगी फर्राटा

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा