प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, न्यायिक कार्य ठप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, न्यायिक कार्य ठप

प्रयागराज। आधिकारिक आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के संबंध में जांच का सामना कर रहे दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के खिलाफ यहां के अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही जिससे न्यायिक कार्य ठप रहा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अधिवक्ता 27 मार्च को भी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं न्यायाधीशों से भी इस आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। एसोसिएशन के सचिव विक्रांत पांडेय ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रस्ताव और चेतावनी को ना मानते हुए और रोके जाने के बावजूद न्यायालय में जाकर न्यायिक कार्य किया है, उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कर उच्च न्यायालय से उनके एडवोकेट रोल को निरस्त करने का आग्रह किया जाएगा। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रेस) पुनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि हड़ताल के कारण आज शपथपत्र केंद्र बंद रहा और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायाधीशों से संपर्क कर इस आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें- कासगंज : गल्ला कारोबारी से लूट, बदांयू में पुलिस ने किया गिरफ्तार...दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी
भारतीय सेना की नौकरी छोड़कर गीतकार बने आनंद बख्शी, चार दशक तक अपने रचित गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देखें- मनमोहक तस्वीरें
Chaitra Navratri 2025: नवरात्र में चंद्रिका देवी में नहीं होंगे VIP दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात
बदायूं: डीएम ने गेहूं खरीद के नए आदेश किए जारी, केंद्रों पर किसानों को सुविधा देने के निर्देश
लखीमपुर खीरी: ईद को लेकर बाजारों में दिखी धूम, खरीदारों के साथ दुकानदारों के भी खिले चेहरे