IPL 2025 Opening Ceremony में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी दिशा पाटनी...श्रेया घोषाल भी बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन स्टेडियम में होगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है।
https://twitter.com/IPL/status/1902248924439556337
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भी 22 मार्च को कोलकाता में उद्घाटन समारोह के दौरान परफॉर्म करेंगी। इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन और पूर्व BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद रहेंगे। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, तृप्ति डिमरी, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर, अरिजीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े स्टार धूम मचा सकते हैं।
https://twitter.com/IPL/status/1902291456985112699
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : संजू सैमसन अब भी अनफिट, पहले तीन आईपीएल मैचों में रियान पराग को मिली राजस्थान रॉयल्स की कमान