देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में तैनात फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का मुद्दा उठाया

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप-राज्यपालों के साथ बैठक कर कोरोना मामले में चर्चा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बैठक में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन के साथ ही मेले में तैनात कोरोना वारियर्स को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पीएम के समक्ष फ्रंटलाइन कोरोना …

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप-राज्यपालों के साथ बैठक कर कोरोना मामले में चर्चा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बैठक में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन के साथ ही मेले में तैनात कोरोना वारियर्स को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पीएम के समक्ष फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को टीका उपलब्ध कराने संबंधी चर्चा करते हुए मामले का संज्ञान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूर्णत: व्यवस्थित होंगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तैयारी और सावधानी बरतने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से बताया गया है कि देश में कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। टीका उपलब्ध होते ही उसे प्रथम चरण में सभी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा। सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। लिहाजा कोविड-19 के टीकाकरण कार्य को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के लिए सरकार पूर्णत: कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को इस बात को समझना होगा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, का नारा ही हमें टीके से पहले कोरोना से बचा सकता है। लिहाजा सावधानी बरतने के साथ ही लोगों को यह समझना होगा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है।

ताजा समाचार

Moradabad : बढ़ता तापमान बना रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
कृपया ध्यान दें! विकासनगर, पुरनिया सहित शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं
Moradabad : मंडी समिति में आढ़तियों के समर्थन में धरने पर बैठे नगर विधायक रितेश गुप्ता, कहा- व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे
CRPF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शाह, कहा- मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने में सीएपीएफ, सीआरपीएफ निभाएंगे अहम भूमिका
लोकबंधु में 45 बेड पर शुरू हुई भर्ती, गाइनी यूनिट की OT कराई गई शुरू
UEFA Champions League : रियाल मैड्रिड को हराकर आर्सेनल चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में