शायद मैच का दबाव नहीं झोल पाए, डब्ल्यूपीएल फाइनल हारने के बाद बोले दिल्ली के मुख्य कोच Jonathan Batty

शायद मैच का दबाव नहीं झोल पाए, डब्ल्यूपीएल फाइनल हारने के बाद बोले दिल्ली के मुख्य कोच Jonathan Batty

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने महिला प्रीमियर लीग में लगातार तीसरा फाइनल हारने के बाद कहा कि शायद उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी । दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रन से चूक गई । इससे पहले दो सत्रों में उसे आरसीबी और मुंबई ने ही हराया था। 

कोच ने मैच के बाद कहा, सभी बहुत आहत हैं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 150 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था । बड़ा मैच , फाइनल खेलने का दबाव शायद खिलाड़ी झेल नहीं पाये लेकिन मुंबई को जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने इस स्कोर का भी बचाव कर लिया। उन्होंने कहा, उन्होंने हमारे लिये काफी कठिन कर दिया और हम कभी दबाव बना नहीं पाये। उन्होंने कहा कि पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था। 

उन्होंने कहा, सभी लड़कियां काफी सकारात्मक थीं। मैं उन्हें दोष नहीं देता। ऐसी नकारात्मक बातें हो रही थी कि पिछले दो फाइनल हारने का कोई दबाव है लेकिन ऐसा नहीं था। वे सभी काफी सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरी थीं। उन्होंने कहा, कोई मानसिक गतिरोध नहीं था। हमने इस विकेट पर उन्हें 149 रन पर रोक दिया जबकि 180 रन बन सकते थे। हम हार से आहत हैं और आत्ममंथन में समय लगेगा कि गलती कहां हुई । लगातार दो कड़े मुकाबले खेलें हैं और यह इतना करीबी मैच था कि बस आठ रन यानी दो चौकों के अंतर से हारे।

ये भी पढे़ं : WPL 2025: हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से मुंबई फिर बना डब्ल्यूपीएल का नया बॉस, दिल्ली नहीं हटा पाई 'चोकर्स' का दाग

ताजा समाचार

Noida fire incident: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंए का गुबार, दूर तलक दिखाई दे रहीं लपटें  
Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
राजगीर में होगा पुरुषों का एशिया कप, हॉकी इंडिया ने बिहार खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्ष