बदायूं: मीट बनाने के विरोध पर वनविद को दी गाली, वन रक्षक पर दर्ज हुई रिपोर्ट

बदायूं: मीट बनाने के विरोध पर वनविद को दी गाली, वन रक्षक पर दर्ज हुई रिपोर्ट

बदायूं, अमृत विचार : शराब के नशे में धुत वन रक्षक ने वनविद से गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वनविद ने वन रक्षक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

वन विभाग के सहसवान रेंज कार्यालय में तैनात वनविद विजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक दिसंबर को वह, सुरक्षा श्रमिक रोदाश व विनीत कुमार के साथ क्षेत्र का काम निपटाने के बाद शाम को कार्यालय वापस आए थे। जहां वन रक्षक अनिल राजपूत शराब के नशे में मिले। जिसके चलते वह सीधे रेंज अधिकारी के आवास पर चले गए और उनसे बात करने लगे। कुछ समय के बाद वनविद ने खाना बनाने वाले पुष्पेंद्र यादव को बुलाया और खाना बनाने को कहा। 

पुष्पेंद्र ने बताया कि पहले से मीट बना हुआ है। वनविद ने कहा कि किसके कहने पर मीट बनाया और रसोई में मीट क्यों बनाया गया है। इसी दौरान वन रक्षक रसोई में आ गए और गाली-गलौज करने लगे। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित किया और रसोई घर का गैस सिलेंडर, चूल्हा, दालों के डिब्बे आदि सामान बाहर फेंक दिया। शोर सुनकर रेंजर आवास से बाहर आ गए। उन्होंने वनविद को समझाकर आवास पर भेज दिया। समझाने के बाद भी वन रक्षक ने कुछ नहीं समझा और वनविद के आवास पर जाकर गाली देने लगे और धमकी देकर चले गए। वनविद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वन रक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है