Meerut News : सीएम योगी बोले- मेरठ ने 10 वर्षों में देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी को प्राप्त किया

Meerut News : सीएम योगी बोले- मेरठ ने 10 वर्षों में देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी को प्राप्त किया

Amrit Vichar, Lucknow Desk : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत 'डबल इंजन' की सरकार द्वारा मेरठ के विकास के लिए बीते 10 वर्षों में कई उल्लेखनीय प्रयास किए गए हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में और उनके यशस्वी नेतृत्व में मेरठ ने देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी को पिछले 10 वर्षों में प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री ने यहां युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के 1,070 युवाओं को 48 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मेरठ के विकास की उपलब्धियां गिनाईं। योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी (नरेन्‍द्र मोदी) के मार्गदर्शन में और उनके यशस्वी नेतृत्व में मेरठ ने देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी को पिछले 10 वर्षों में प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ के बीच प्रारंभ हो चुकी है और 12 लेन के एक्सप्रेस-वे की बेहतरीन कनेक्टिविटी मेरठ के लिए पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। मेरठ से प्रयागराज के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है और इस बार बजट में सरकार ने मेरठ से हरिद्वार के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे को विस्तार देने का भी निर्णय लिया है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (खेल विश्वविद्यालय) हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में ही बनाई जा रही है। उन्होंने सुबह वहां का निरीक्षण भी किया। मेरठ का यह खेल विश्वविद्यालय पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूरे प्रदेश को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाला है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष (2025) खेल विश्वविद्यालय का नया सत्र प्रारंभ होना चाहिए और नवंबर 2025 तक इस विवि का कैंपस बनने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें- कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में घरेलू हिंसा की प्राथमिकी...पत्नी ने लगाया ये गंभीर आरोप

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री