बागजाला के लोग प्रधानमंत्री चुन सकते हैं प्रधान नहीं

बागजाला के लोग प्रधानमंत्री चुन सकते हैं प्रधान नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार: अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान पंचायत बागजाला में जसबू मंदिर प्रांगण में हुई। बागजाला में रुके हुए विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, जल जीवन मिशन की रुकी हुई पाइप लाइन, रोकी गई सीसी सड़क को शुरू करने और आगामी पंचायत चुनावों में बागजाला को पुनः शामिल किए जाने को लेकर पंचायत में चर्चा हुई। तय किया गया कि किसान महासभा 22 मार्च को विशाल किसान सम्मेलन करेगा। 
अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार को जनता के व्यापक हित में यहां की भूमि को डिफोरेस्ट करने का कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करना चाहिए और उसे विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को भेजकर राजस्व गांव की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि साल 2008 में जब बागजाला के निवासियों के पट्टों का नवीनीकरण नहीं हुआ तब भी राज्य में भाजपा की सरकार थी और अब जब बागजाला में ग्रामीणों को नोटिस भेजे गए तब भी राज्य में भाजपा की सरकार है। इससे भाजपा का बागजाला का विरोध स्पष्ट उजागर हो जाता है। यह भी विडंबना ही है कि बागजाला के निवासी प्रधानमंत्री चुन सकते हैं किंतु उनके पास अपना प्रधान चुनने का अधिकार नहीं है। इस दौरान उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, पंकज चौहान, अनीस, पुष्पा भट्ट, ललित मटियाली, मो. यासीन, हरजत्ता सिंह, दीवान बर्गली, चंदन सिंह मटियाली, विमला देवी, हनीफ, मोहन राम, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि, मधु, नंदी, मधु बिष्ट, ममता भट्ट, भगवती गोस्वामी, दुर्गा देवी, चन्दन भट्ट, भूपेन नौला, हंसी, पान सिंह नेगी, भावना, ममता प्रजापति, भुवन लाल, सुनीता, रईस, जहूर, खीम राम, दिवान राम, जय कृष्ण, धर्म सिंह रहे।

बागजाला का मुद्दा उठाने पर विधायक का आभार
हल्द्वानी। बागजाला के लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार जताया। लोगों ने कहा कि विधानसभा में बागजाला को राजस्व गांव बनाए जाने के मुद्दे को मजबूती से रखनकर विधायक ने हमारी बहुत मदद की है। विधायक सुमित हृदयेश ने ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा बागजाला के लोगों के साथ खड़े रहेंगे तथा उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश का समर्थन और सहयोग बागजाला ग्राम के विकास और प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर बागजाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद, सचिव चंद्र प्रकाश, कोषाध्यक्ष दया किशन सहित जगदीश आर्य, रमेश, कैलाश आर्य, मोहन राम, वीर सिंह, हयात सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश नेगी, त्रिलोचन जोशी, सूबेदार रमेश प्रसाद, मनीराम, दीवान राम, खीम राम, मोहन राम, धर्म सिंह, पान सिंह, राम सिंह, योगेश आर्य, पूरन चंद्र, उमेद राम, कैलाश नेगी, मनीष गुप्ता, हरकेश आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।