kannauj news : परीक्षार्थियों व सॉल्वरों समेत 10 पर रिपोर्ट, 5 को जेल

kannauj news : परीक्षार्थियों व सॉल्वरों समेत 10 पर रिपोर्ट, 5 को जेल

Kannauj, Amrit Vichaar :  थाना सकरावा क्षेत्र के हसनपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में तीन मार्च को बोर्ड परीक्षा के दौरान पांच परीक्षार्थियों की जगह पर चार शिक्षक समेत पांच सॉल्वर पकड़े गए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सॉल्वर गैंग को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जिला जेल भेज दिया गया। 

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद तिवारी का कहना है कि फिलहाल प्रधानाचार्य अवधेश सिंह पुत्र राम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने साल्वर व शिक्षक रुचित कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी कुशलपुर्वा थाना तालग्राम और सकरावा थाना क्षेत्र के चार आरोपियों नवदीप पुत्र उग्रसेन निवासी नगरिया गोपाल, विवेक कुमार पुत्र नागेश कुमार निवासी नगला खेमकरन, चंद्रशेखर पुत्र जयचंद निवासी न्यामतपुर, निकेतन शुक्ला पुत्र प्रदीप शुक्ला निवासी देवपुर को दूसरे की परीक्षा देने के में रिपोर्ट दर्ज की और कोर्ट में पेश किया। थानाध्यक्ष का कहना है कि न्यायालय से पांचों को जेल भेज दिया गया।

इसी तरह परीक्षार्थी सोनू पाल पुत्र रामदास निवासी कुशलपुर्वा थाना तालग्राम, अंकित कुमार पुत्र रामरक्षपाल निवासी कुशलपुर्वा थाना तालग्राम, देवांग पाल पुत्र राम सिंह पाल निवासी छिबरामऊ, हिमांशु पाल पुत्र रनवीर सिंह पाल निवासी महमदगंज सकरावा, आशीष कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी नगला ताल थाना बेवर व जिला मैनपुरी पर रिपोर्ट दर्ज कर की है। थानाध्यक्ष का तर्क है कि मामले की विवेचना एसआई किशनवीर सिंह को दी गई है। परीक्षा की जो भी गाइड लाइन होगी उसी हिसाब से परीक्षार्थियों पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 319 (2) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 धारा 13 (2) के तहत केस दर्ज किया है। 

जनता इंटर कॉलेज सौरिख से हटाए गए केंद्र व्यवस्थापक

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट जीव विज्ञान की परीक्षा में तीन मार्च को जनता इंटर कॉलेज हसनपुर सौरिख से पांच साल्वर पकड़े गए थे। उसके बाद डीआईओएस ने वहां के केंद्र व्यवस्थापक अवधेश सिंह को हटा दिया है। भारतीय विद्या इंटर कॉलेज कायमपुर सौरिख के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को अब परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकलविहीन व पारदर्शी संपन्न कराने के निर्देश दिए गए थे। तीन मार्च को पहली पाली में पांच छदम परीक्षार्थी पकड़े गए। इस अनियमितता को लेकर जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। डीआईओएस का कहना है कि कायमपुर के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अमित भारती को हसनपुर का केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

पहले से तैनात ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख के प्रवक्ता अशोक बाजपेयी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। जारी किए आदेश में कहा है कि परीक्षा कराने के लिए जो भी नियमावली परिषद से जारी हुई है उसका पालन अच्छी तरह से किया जाए। केंद्र व्यवस्थापकों को अपने-अपने केंद्र की सीमा में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं।

कन्नौज समेत 66 डीआईओएस से मांगा गया स्पष्टीकरण

यूपी के कन्नौज समेत 66 डीआईओएस से लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि परिषद के सचिव ने 19 फरवरी को पत्र भेजा था। इसमें कहा है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 के केंद्रों पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए उनका ब्योरा पोर्टल पर 21 फरवरी तक अपलोड कर दिया जाए।

प्रदेश के 9 जिलों को छोड़कर किसी भी जनपद ने कक्ष निरीक्षकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया। निदेशक ने जनपदों की इस लापरवाही पर खेद का विषय बताते हुए कहा है कि लंबित कार्य को जल्द पूरा किया जाए। बोर्ड परीक्षा जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य लापरवाही पूर्ण कार्यशैली को दर्शाता है। साथ ही निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि अनिवार्य रूप से डीआईओएस इस मामले में स्पष्टीकरण भेजें।

यह भी पढ़ें- Kanpur News : फर्जी मुकदमों से संबंधित मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन

 

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल