सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे फरियादियों को मिलेगा न्याय

सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे फरियादियों को मिलेगा न्याय

नैनीताल, अमृत विचार: कई सालों से न्यायालय के चक्कर लगा रहे फरियादियों को आगामी 8 मार्च को त्वरित न्याय मिलेगा। फरियादी बार-बार न्यायालय के चक्कर न लगाएं, इसके लिए 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। 

उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को नैनीताल जिला न्यायालय, हल्द्वानी और रामनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिविल मामले, बैंक लोन रिकवरी के मामले, बीमा, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस, श्रम विवाद, राजस्व विवाद, बिजली-पानी विवाद, मोटर वाहन चालान और शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। 


 बताया कि लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित होने की स्थिति में सिविल वादों में अदा की गयी कोर्ट फीस वापसी की जाएगी। बताया कि 4,727 मामलों को लोक अदालत हेतु अब तक नियत किया जा चुका है। बैठक में जिला विधिक प्राधिकरण सचिव बिनु गुलायनी, सीओ सुमित पांडे, एसआई दीपक सिंह, एआरटीओ, बैंक समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल