PCS Pre -2024 : 15066 अभ्यर्थियों की मेहनत सफल, 947 पदों पर पास की परीक्षा

Prayagraj, Amrit Vichar : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने शुक्रवार को यूपी पीसीएस- 2024 प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 947 रिक्तियों के सापेक्ष रिजल्ट में 15066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आयोग की वेबसाइट https://UPPSC.up.nic.in
पर सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। उन्होंने बताया कि पीसीएस प्री- 2024 की परीक्षा
22 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। पीसीएस प्री 2024 में कुल 576 154 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र में 243111 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 241359 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इस तरह से पहले पाली में कुल 42.22 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने और द्वितीय प्रश्न पत्र में 41. 87 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पहली बार पीसीएस प्री 2024 परीक्षा सभी 75 जिलों में बनाए गए 1331 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पहली बार पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ आयोजित हुई थी।
यह भी पढ़ें- गौ आश्रय केंद्र में मवेशियों की मौत पर प्रशासन सख्त : ग्राम प्रधान व सचिव समेत 6 पर एफआईआर