Kanpur में इंटरमीडिएट के छात्र की मौत: सड़क हादसे का बना शिकार, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

Kanpur में इंटरमीडिएट के छात्र की मौत: सड़क हादसे का बना शिकार, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

कानपुर, अमृत विचार। घर लौट रहे शिवराजपुर निवासी बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी मेडिकल स्टोर संचालक संतोष सैनी का बेटा अखिल सैनी उर्फ ईशू उम्र 18 वर्ष शनिवार सुबह धान बेचने चौबेपुर गया था। दोपहर में वापसी के दौरान कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर अजोली गांव के सामने उसकी बाइक को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से युवक को सीएचसी ले गई। वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की थाना गेट के सामने मेडिकल स्टोर है। थानाध्यक्ष अमान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अखिल इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रफ्तार बनी काल, अलग-अलग सड़क हादसों में शहर में चार लोगों ने गंवाई जान, परिजनों में कोहराम