फतेहपुर में DJ संचालक से 80 हजार के सामान की टप्पेबाजी; परदेस में रह रहे भाई से फोन पर बात करा दिलाया विश्वास

फतेहपुर में DJ संचालक से 80 हजार के सामान की टप्पेबाजी; परदेस में रह रहे भाई से फोन पर बात करा दिलाया विश्वास

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र में डीजे कारोबारी से टप्पेबाज ने लगभग 80 हजार रुपये के सामान की ठगी कर ली। परदेस में रह रहे भाई से फोन में बात करा विश्वास दिला सामान देने की बात कहने पर दुकानदार ने टप्पेबाज को साउंड सहित सारा सामान दे दिया। 

जिसके बाद आरोपी दूसरे दिन सामान वापसी का झांसा देकर फरार हो गया। ठगी होने की जानकारी पर कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

सुकरू का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी घर में कार्तिक नाइट किंग के नाम से डीजे का संचालन करता है। बीते 22 फरवरी 2025 को महाकुंभ प्रयागराज मेला में गया हुआ था। उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे दुकान में एक युवक आया और बर्थडे का कार्यक्रम होने की बात कह कर करीब 80 हजार रुपये का 4 पेटी साउंड, 1 हजार वाट की एक मशीन, मिक्सर सहित डिस्को लाइटें ले ली। 

कारोबारी ने बताया कि इस दौरान युवक बार-बार घर से परिजनों/रिश्तेदारों के फोन आने की बात कह रहा था। धर्मेंद्र के मुताबिक जालसाज ने अपना नाम अनिल कुमार पासवान मनावा निवासी बताया और साउंड सर्विस समेत सभी उपकरण बर्थडे पार्टी के बाद देने की बात कही। जिस पर कारोबारी के घर वालों ने साउंड, मशीन, मिक्सर समेत अन्य उपकरण देते हुए समान का पर्चा थमा दिया। 

कारोबारी धर्मेंद्र ने कहा कि दो दिन बीतने के बाद जब युवक साउंड सर्विस का सामान लेकर नहीं वापस लौटा, तो फिर दिए हुए नंबर पर फोन मिलाया जो कि बंद बता रहा था। कई बार प्रयास के बावजूद जब संपर्क नहीं हुआ तो पीड़ित ने बताए हुए नाम पता पर खोजबीन करते हुए पहुंचा। उस दौरान पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति गांव में नहीं है और न ही यहां कोई कार्यक्रम हुआ है। जिसके बाद कारोबारी ने कई जगह क्षेत्र में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। डीजे संचालक की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सरकंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार निगम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- होनहार देवांशी के मंसूबों को जिलाधिकारी ने दी उड़ान; कानपुर में कोचिंग संचालक को फोन कर बोले- फीस हम देंगे 

 

ताजा समाचार

Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत 
चीनी घुसपैठ और जासूसी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत : ताइवान के राष्ट्रपति Lai Ching-te
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे 
सीएम योगी बोले, राज्य सरकार ने आठ साल में 210 करोड़ पौधे लगाए, वन क्षेत्र में वृद्धि हुई
Holi 2025: कानपुर में होलिका में महाकुंभ की झांकी, लकड़ी की जगह गो-काष्ट; लाटूश रोड नुक्कड़ कमेटी में महाकुंभ का नजारा दिखाया