फतेहपुर में पंचर बनाने के दौरान ट्रक का टायर फटने से हुआ धमाका, चालक की मौत; घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा कोतवाली क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पंचर बनाने वक्त ट्रक का टायर फटने से चालक की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
औरैया के रुदौली गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार ट्रक चालक था। सोमवार को वह कानपुर से ट्रक लेकर झारखंड के लिए निकला था। देर शाम जैसे ही वह खागा कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणपुर गांव के समीप कानपुर प्रयागराज हाईवे पर पहुंचा कि अचानक ट्रक का एक टायर पंचर हो गया।
टायर पंचर होने के बाद ट्रक चालक प्रदीप कुमार ने ट्रक को पास पर ही बने एक ढाबे के समीप खड़ा कर दिया। ट्रक खड़ा कर ट्रक चालक प्रदीप कुमार खलासी रवि के साथ पंचर टायर को खोल रहा था। इस दौरान ट्रक का दूसरा टायर अचानक फट गया। टायर फटने से विस्फोट हो गया और लोहे के टुकड़े टूट कर चालक प्रदीप कुमार के सिर पर लग गए। टायर फटने की आवाज सुन मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
उस दौरान प्रदीप कुमार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रक चालक को इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। वहीं मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सदन में होगी चर्चा; Kanpur Nagar Nigam ने रखा एजेंडा, इस दिन बुलाया गया सदन...