फतेहपुर में सहायक अध्यापक को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार: इस मामले को लेकर मांगे थे 20 हजार रुपये

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा तहसील क्षेत्र के कुटीर विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को विजिलेंस टीम में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम सहायक अध्यापक को अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर घोस गांव निवासी संदीप गुप्ता कुटीर में स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह विद्यालय के पास स्थित एक दुकान पर वह बीस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
सहायक अध्यापक ने बताया कि ऐरायां ब्लाॅक के क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी के लिए उन्होंने यह रिश्वत ली थी। सूत्रों की माने तो एक कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कहने पर उन्होंने यह रिश्वत ली थी। जहां रिश्वत देने वाले व्यक्ति ने पहले ही एंटी करप्शन विभाग को सूचित किया था। जिससे सहायक अध्यापक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा सके।