भाकियू ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र : सर्जन डॉ. रोहित को जिला अस्पताल से हटाया जाए, मरीजों का करते है आर्थिक शोषण
.jpg)
Barabanki: Amrit Vichaar : भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष केके यादव ने जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. रोहित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. रोहित पर आरोप है कि वे दो दलालों सुनील कुमार वर्मा और शिवम के माध्यम से मरीजों का आर्थिक शोषण करते हैं। ये दलाल ऑपरेशन के लिए मरीजों से 8 से 10 हजार रुपये तक वसूलते हैं। इसके अलावा ऑपरेशन के उपकरण और दवाइयों के नाम पर भी हजारों रुपये की वसूली की जाती है।
केके यादव ने बताया कि डॉ. रोहित पिछले 12-13 वर्षों से अपनी ऊंची पहुंच के कारण एक ही स्थान पर तैनात हैं। वे सिविल लाइन के कंपनी बाग में अपनी पत्नी डॉ. अनुपमा के नाम से एक निजी नर्सिंग होम भी चलाते हैं। डॉ. रोहित जिला अस्पताल के मरीजों को अपने निजी नर्सिंग होम में भेज देते हैं। हालिया मामले में बदोसराय के काशीपुरवा की 48 वर्षीय गुड्डी देवी की मौत डॉ. रोहित के निजी नर्सिंग होम में हुई लापरवाही के कारण हो गई। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपति और नर्सिंग होम स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष केके यादव ने जिलाधिकारी से डॉ. रोहित को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने और दोनों दलालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के अंदर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सीएम योगी के आवास के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। इसपर जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम ने कहा कि जांच टीम गठित करके संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- तेंदुए की तलाश : टॉर्च से ढूंढ़ रहे तेंदुआ, संसाधनों की कमी से जूझ रही टीम