चंदौली में भीषण हादसा: विपरीत दिशा से आ रही कार ट्रक से टकराई, बच्ची समेत चार की मौत, पांच घायल

चंदौली में भीषण हादसा: विपरीत दिशा से आ रही कार ट्रक से टकराई, बच्ची समेत चार की मौत, पांच घायल

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे। 

कुमार ने बताया "मृतकों में सात साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है।" इसके अतिरिक्त, एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

सीओ ने कहा कि यह टक्कर बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, "शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।”

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का आरोप: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भावनाओं से किया गया खिलवाड़