Kanpur: ट्रक में फंसी बाइक सवार महिला की साड़ी, पहिये के नीचे आई, मौत, बेटा बाल-बाल बचा, आरोपी चालक फरार

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवार महिला की साड़ी फंस गई। इस दौरान महिला उछलकर ट्रक के अगले पहिये के नीचे आकर कुचल गई। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक और उसका बेटा बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया। परिजनों ने हादसे के बाद हंगामा काटा।
अफजालपुर बिधनू निवासी वीरेंद्र सिंह यादव गुजरात के अंबाला में प्राइवेट जॉब करता है। उसने कानपुर देहात के अकबरपुर भिवाईन निवासी 40 वर्षीय अर्चना से शादी की थी। जिससे उनके बेटा हर्षित और बेटी मुस्कान है। अर्चना के भाई सचिन ने बताया कि उनकी बहन बुधवार शाम को बेटे हर्षित और उनके दोस्त आयुष के साथ बाइक से मायके आ रही थी। वह अभी समाधि पुलिया के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार ट्रक की रगड़ में पीछे बैठी महिला की साड़ी फंस गई। जिससे वह सीधे ट्रक के पीछे पहिये के नीचे चलगई और कुचल गई।
वहीं बाइक अनियंत्रित होने से हर्षित व आयुष दूसरी ओर गिर गए लेकिन वह बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। जिस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन चालक भाग निकला। सेन पश्चिम पारा थाना फोर्स मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लिया। परिजनों ने बताया कि पति को सूचना दे दी गई है, वह गुजरात से शहर आने के लिए निकल चुका है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।