Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मैच पर सासंद अवधेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा...
On

अयोध्या। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाना है। जिसे लेकर भारत के लोगों में काफी उत्साह है, और लोग टीम इंडिया की जीत के दुआएं कर रहे हैं। इस कड़ी समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमारे देश के खिलाड़ियों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है देश के खिलाड़ियों ने देश के सम्मान को दुनिया में बढ़ाने का काम किया है। मुझे उम्मीद है कि भारत जीतेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय टीम को हमारी शुभकामनाएं हैं। हमारे देश की टीम जीतेगी। वहीं महादेव की नगरी वाराणसी में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विशेष हवन पूजा की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-पेरू में दर्दनाक हादसा: ‘शॉपिंग मॉल’ में छत गिरने से छह लोगों की मौत, 78 घायल