कानपुर में यातायात नियम तोड़ने में 870 वाहनों के चालान: गलत दिशा, बिना हेलमेट व तीन सवारी बिठाकर चलाने वाले अधिक

कानपुर, अमृत विचार। यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियम समझाते हुए कहा कि बाइक हो या स्कूटी या फिर चार पहिया वाहन, वाहन चलाते समय ये बात दिमाग में रखें कि परिवार में आपका कोई इंतजार कर रहा है।
एडीसीपी अर्चना सिंह, एसीपी सृष्टि सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक टीम ने विभिन्न चौराहों पर यातायात के नियम समझाएं। एनएलके पब्लिक स्कूल में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनाधिकृत रुप से खड़े वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान 16 वाहनों पर कार्रवाई की गई। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 178 वाहन सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बिठाकर चलने वाले 46 वाहन सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट 18 व अन्य धाराओं में 628 वाहनों के चालान किये गये। एसीपी ने बताया कि कुल 870 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।