कासगंज : क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में उठाई आवाज, गिनाई क्षेत्र की प्रमुख मांगे

कासगंज : क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में उठाई आवाज, गिनाई क्षेत्र की प्रमुख मांगे

अमांपुर, अमृत विचार। क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने अमांपुर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों के लिए विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आवाज उठाई। उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकताओं को गिनाया। वहीं क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भी बताया।

विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि अमांपुर में कोई रोडवेज बस स्टैंड नहीं है, उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग रखी। तहसील मुख्यालय सहावर से नगर पंचायत सिढ़पुरा वाया नगर पंचायत मोहनपुर मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव, मानपुर नागरिया को नगर पंचायत बनाने की मांग की। तीर्थ नगरी सोरों मार्ग से नगर पंचायत सहावर में अलीगंज, गंजडुंडवारा मार्ग तक बाइपास मार्ग बनाने का प्रस्ताव शासन में लंबित है। करसाना में नवीन बिजलीघर बनाने की मांग, जमालपुर नगरिया मार्ग नगला ईश्वरी पर बुढ़ गंगा पुल का जनहित में पुनर्निर्माण, नगर पंचायत सहावर, अमांपुर का सीमा विस्तार, विधानसभा क्षेत्र में गर्ल्स इंटर कालेज और महाविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त वीनपुर कला से मोहनपुर मार्ग का चौड़ीकरण, अमांपुर से बढारी स्टेशन तक मार्ग का चौड़ीकरण, अमांपुर सिढ़पुरा मार्ग से नगला पर्सी तक सड़क निर्माण, भरतपुर गांव से डेगरी गांव तक सड़क निर्माण, बहापुर से नहर पुल तक सड़क निर्माण कराने की मांग सदन में रखी। उन्होंने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने सभी मांगों की स्वीकृति का आश्वासन दिया है

ये भी पढ़ें - कासगंज: शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रदीप, रतन प्रकाश चुने गये मंत्री

ताजा समाचार

Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत 
सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने घर में लगाया फंदा, बेटे ने दरवाजा तोड़कर मां को बचाया
Kanpur: लायर्स क्लब ने आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ता बोले- पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है
धोखाधड़ी का खेल :  रो हाउस बनाने का झांसा देकर दंपति ने ऐंठे 7 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच हाथापाई