मुरादाबाद: लोन पास करने के नाम पर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद: लोन पास करने के नाम पर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक पीड़ित युवक ने एसएसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से जनपद अमरोहा के पतेई खालसा निवासी धर्मेंद्र कुमार, थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव में रहकर दुकान चलाते हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल को दिए गए शिकायत पत्र में धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसने थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार स्थित सत्य माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस में लोन के लिए अप्लाई किया था।

इसके बाद मोनू सैनी नाम का युवक कंपनी की ओर से आया। मोनू सैनी ने कहा कि आपका लोन पास हो जाएगा, जिसके लिए आपको 54670 रुपए फाइल चार्ज के रूप में जमा करने होंगे। इसके बाद मोनू सैनी ने फोन पर अपनी कंपनी के अधिकारी से भी बात कराई, जिसने अपना नाम सुधांशु सक्सेना बताया और कहा कि फाइल चार्ज देने के बाद आपका लोन पास हो जाएगा।

पीड़ित का कहना है कि वह दोनों की बातों में आ गया और उसने अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन के माध्यम से 54670 रुपए ट्रांसफर कर दिए। धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पैसे ट्रांसफर करने के बाद मोनू सैनी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस दौरान मोनू सैनी ने एक दिन उसका फोन उठाया और कहा कि आपका लोन पास नहीं हो पाएगा, इसलिए आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

इस दौरान मोनू सैनी ने उसे केवल 9000 रुपए वापस किए, जबकि अन्य रकम वापस नहीं की। बाद में मोनू सैनी ने बकाया राशि देने से साफ इनकार कर दिया। धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, उसने जानकारी की तो पता चला कि मोनू सैनी और उसके साथियों ने लोन दिलाने के नाम पर अन्य लोगों से भी ठगी की है।

पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर नागफनी थाना पुलिस ने मोनू सैनी, सुधांशु सक्सेना और रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: कारखाने की दीवार तोड़कर चोरी किया हजारों का माल, पांच पर रिपोर्ट दर्ज