इटावा में हादसे में बेटे की मौत: खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, हर किसी की जुबां में बस...

इटावा, अमृत विचार। इटावा में वाहन की टक्कर से बेटे की मौत हो गई। उधर, हादसे की खबर सुनते ही मां ने भी दम तोड़ दिया। हादसा मैनपुरी क्रासिंग पुल के पास हुआ। जिसमें चौगुर्जी निवासी शिवम श्रीवास्तव की की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
शहर के चौगुर्जी मोहल्ला निवासी सतीश कुमार श्रीवास्तव यूपी रोडवेज सीनियर पद से रिटायर्ड है। परिवार में पत्नी वंदना श्रीवास्तव और उनके दो बेटे शुभम और शिवम थे। 32 साल का शिवम घर में छोटा था। वह गुरुवार देर रात करीब 11 बजे आईटीआई की ओर से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में खड़े होकर टेंपो का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शिवम को रौंदते हुए भाग गया।
घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने जब खून से लथपथ शिवम को देखा तो तुरंत राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन की पुलिस ने घायल अवस्था में शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर बड़ा भाई शुभम और मां वन्दना श्रीवास्तव 59 वर्षीय देर रात जिला अस्पताल पहुंचे। वहां मां वन्दना ने जैसे ही अपने छोटे बेटे शिवम की लाश देखी। उनकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट दिया इंजेक्शन भी लगाए लेकिन तब तक मां वंदना श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया।
घटना की खबर से परिवार रिश्तेदारों और मोहल्ले में कोहराम मच गया। बड़े बेटे शुभम ने बताया कि भाई शिवम किसी काम से बाहर गया था। मां के लगातार फोन करने पर उसने आंधे घंटे में घर आने की बात कही थी। इधर, देर रात तक घर नहीं आने पर मां ने कई बार कॉल की। इस दौरान किसी अंजान युवक ने फोन पर बेटे की एक्सीडेंट होने की बात कहकर जिला अस्पताल आने के लिए कहा। उधर, मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठने पर परिवार के साथ माेहल्ले वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चौगुर्जी मोहल्ले में हर किसी की आंख नम हो गई।