UP Board Exam Tips: नया टॉपिक पढ़ना बंद करें, पुराना ही दोहराएं, फॉलों करें ये टिप्स

UP Board Exam Tips: नया टॉपिक पढ़ना बंद करें, पुराना ही दोहराएं, फॉलों करें ये टिप्स

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ होने जा रही हैं। जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्प लाइन और काउंसिलिंग के कई सत्र आयोजित कर चुका है। विज्ञान और अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक लाने के टिप्स देने के लिए बुधवार को विज्ञान चेतना हेल्पलाइन शुरू किया गया। जिसमें प्रदेश भर से करीब 210 फोन आए। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार के नेतृत्व में हेल्पलाइन इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया।

विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि अंतिम समय में नया टॉपिक बिलकुल न पढ़ें बल्कि पुराना पढ़ा हुआ दोहराएं। इसके अलावा शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई करें और पूरे पाठ्यक्रम को अंकवार विभाजन के आधार पर पढ़ें। इस दौरान छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें। उन प्रश्नों का उत्तर पहले दें जिनके बारे में आप सबसे अधिक आश्वस्त हों। इसके अलावा सभी विषयों में विगत 10 वर्षों के प्रश्न-पत्रों को अपनी अभ्यास कॉपी में हल करें। जानकारों ने कहा कि जीव विज्ञान में चित्रों की अहम भूमिका होती है

इन जिलों से आए फोन
लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर, उन्नाव, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर देहात

यह रहे विशेषज्ञ

रसायन विज्ञान- डॉ. संगीता साहू, प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद

भौतिक विज्ञान- डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा प्रधानचार्य राजकीय हाईस्कूल सिपाह खैराबाद सीतापुर

जीव विज्ञान- दीप्ति विश्वकर्मा प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा

गणित- पवन कुमार तिवारी प्रवक्ता कुम्हरावां इण्टर कॉलेज

अंग्रेजी- वंदना तिवारी प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा

रसायन विज्ञान

-बुनियादी अवधारणाओं, परिभाषाओं व सूत्रों को लिख कर अभ्यास करें।
-सभी नाम अभिक्रियाओं का लिख कर अभ्यास करें।
-रासायनिक समीकरणों को "क्या होता है जब" और "कैसे प्राप्त करेंगे" के आधार पर तैयार करें।
-पाठ्यक्रम को अंकवार विभाजन के अनुसार तैयार करें।
-उत्तर लिखते समय, समीकरणों, सूत्रों में अलग-अलग रंगों के पेन का उपयोग करें।
-कार्बनिक यौगिक को बनाने की विधियों और उनकी रासायनिक समीकरणों को चार्ट पर तुलनात्मक अध्ययन करें।

भौतिक विज्ञान

-किरण आरेख व परिपथ आरेख का अभ्यास करें।
-कैल्कुलस से सबसे अधिक अंक के प्रश्न पूछे जाते है।
-कैलकुलस सहित आसान टॉपिक जैसे मैट्रिक्स, डिटरमिनेंट, प्रोबेबिलिटी, लीनियर प्रोग्रामिंग की तैयारी से 65 प्रतिशत तक के अंक प्राप्त किए जा सकते है l

इस ट्रिक से आसानी से मिलेगा नंबर

जीव विज्ञान के 70 नंबर के प्रश्न पत्र में मात्र तीन इकाइयों पर विशेष ध्यान देकर आसानी से 46 अंक प्राप्त किये जा सकते हैं जिसमें जनन (14 अंक) अनुवांशिकी और विकास (18 अंक) पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण (14 अंक) सम्मिलित हैं। जीव विज्ञान में चित्रों की अहम भूमिका होती है अतः चित्र स्पष्ट एवं नामांकित होने चाहिए। रटने की अपेक्षा समझ कर याद करें एवं पिछले प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत ही आवश्यक है। जो पूछा गया है सिर्फ उसका ही उत्तर दें अनावश्यक ना लिखें।

अंग्रेजी टिप्स

रीडिंग पैसेज का प्रतिदिन अभ्यास करें। प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में संक्षिप्त रूप से दें। महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट करें। लॉन्ग प्रश्नों के उत्तर पैराग्राफ में लिखें। अंकों के अनुसार उत्तर की लंबाई निर्धारित करें।

यह भी पढ़ेः अटल आवासीय विद्यालय में आये 1764 आवेदन, 23 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट और घर की रजिस्ट्री का झांसा देकर कारोबारी सहित तीन लोगों को ठगा: वापस मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
मतदान संबंधी वीवीपैट पर्चियों की हाथ से शत-प्रतिशत गिनती की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं