अल्मोड़ा में चोरों ने खंगाला वैयक्तिक सहायक का घर

अल्मोड़ा में चोरों ने खंगाला वैयक्तिक सहायक का घर

अल्मोड़ा, अमृत विचार: अल्मोड़ा में चोरों को हौसले बुलंद है। अब बखौफ चोरों ने पांडेखोला स्थित जिला सत्र न्यायालय के वैयक्तिक सहायक के धर धावा बोल दिया। घर में रखी ज्वेलरी और नगदी में हाथ साफ कर लिया। पीड़ित मामले को लेकर पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


   जिला मुख्यालय में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर घरों के ताले चटकाकर और नगदी में हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन हर समय तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। इधर, अब चोरों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में वैयक्तिक सहायक पद पर तैनात सुभाष सिंह के बंद घर में धावा बोल दिया। पीड़ित अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने हल्द्वानी गए थे। बीते मंगलवार को वह वापस लौटे तो आवास का ताला टूटा देख होश उड़ गए।

वहीं, देखा तो अल्मारी तोड़कर उसमे रखे ज्वेलरी और नगदी गायब थी। पीड़ित की ओर से कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार