हंगामेदार हो सकता है आज से शुरू हो रहा UP विधानसभा बजट सत्र, कुंभ हादसा, मिल्कीपुर चुनाव समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी

लखनऊ, अमृत विचार। UP Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। इस बार भी विधानसभा सत्र हंगामेदार हो सकता है। मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में हुए हादसे, मिल्कीपुर चुनाव समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेर सकती है।
बजट सत्र को लेकर मुख्य विपक्षी दल सपा ने रणनीति तैयार कर ली है। बीते कुछ दिनों में श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ हुए हादसों और मिल्कीपुर चुनाव की कथित अव्यवस्थाओं को लेकर सपा, सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करेगी। साथ ही हादसे का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा भी मांग सकती है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव मृतकों के आंकड़े जारी करने और महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसके साथ ही सपा बेरोजगारी, किसान और कानून व्यवस्था समेत जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेर सकती है।
सदन में सार्थक चर्चा हो, सकारात्मक संदेश जाए: सतीश महाना
विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व सत्र के सुचारू संचालन के लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से अनुरोध किया कि वे लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। सतीश महाना ने कहा कि सत्ता पक्ष हो, चाहे विपक्ष हो, सभी को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा हो जिससे देश में सकारात्मक संदेश जाए।
आर्थिक समृद्धि, विकास योजनाओं को गति देने वाला सत्र: योगी आदित्यनाथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सत्र राज्य की आर्थिक समृद्धि एवं विकास योजनाओं को गति देने वाला होगा। उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक चर्चा की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति को पूरे देश में सराहा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश की उपलब्ध्यिों को आगे बढाने तथा चिरस्मरणीय बनाने का काम किया है।
उन्होंने अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व के तीन वर्षो की भांति इस वर्ष भी सदन में सार्थक चर्चा होगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विधानसभा को तकनीकी रूप से आधुनिक बनाया जा रहा है, जिससे इसकी कार्यप्रणाली पूरे देश में एक उदाहरण बनेगी।
सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डे ने कहा कि बजट सत्र में बड़े विभागों पर अलग से विस्तृत चर्चा कराई जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सदन के सुचारू संचालन में अपना पूरा सहयोग देंगे।
कार्य-मंत्रणा समिति ने की कार्यवाही के एजेंडे पर चर्चा
इससे पूर्व कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा के एजेंडे पर चर्चा की गयी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में माननीय सदस्यों महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सुशील कुमार शाक्य, रवि शर्मा, रविदास मेहरोत्रा, डॉ. संग्राम यादव, के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य रामनिवास वर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, रमेश, आराधना मिश्र मोना विनोद सरोज और रामनरेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख सचिव प्रदीप कुमाद दुबे के अलावा विधानसभा सचिवालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।