अवध विश्वविद्यालय: हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या से रूबरू हो रहे छात्र, पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
.png)
अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पीएम-उषा योजनान्तर्गत सोमवार को प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में ‘हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या’ विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
उद्घाटन कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिंन्हा, मुख्य अतिथि राजा मोहन पीजी कॉलेज की डॉ. नेहा त्रिपाठी, प्रो. फर्रूख जमाल, प्रो. अनूप कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मिश्र द्वारा किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन प्रतिभागियों को मैकेरम आर्ट, लिप्पन आर्ट, कैण्डिल मेकिंग, रेसिन आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, टेक्सचर आर्ट जैसी विधाओं से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों में हैंडीक्राफ्ट से प्रशिक्षित किया जायेगा संचालन डॉ. विनीता मोटवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शालिनी पाण्डेय, रत्नेश कुमार, अमित मिश्रा, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. सरिता पाठक विभागीय शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः Video: हवा के रास्ते एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र, जाम ने बढ़ाई मुसीबत