शाहजहांपुर: SDA के अध्यक्ष होंगे बरेली मंडलायुक्त, अधिसूचना जारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण गठन को अधिसूचना जारी हो गई है। कमिश्नर बरेली मंडल की अध्यक्षता में एसडीए का संचालन होगा। उपाध्यक्ष की तैनाती उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। जिलाधिकारी के अलावा सचिव आवास एवं विकास नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार, सचिव वित्त विभाग, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन, प्रबंध निदेशक जल निगम, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग और नगर आयुक्त एसडीए के पदेन सदस्य होंगे। इसको लेकर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव पी गुरू प्रसाद ने राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही एसडीए अस्तित्व में आ गया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह को भी आदेश मिल गया है।
शाहजहांपुर के चौमुखी विकास के लिए नगर निगम का गठन किया गया है। इसके साथ ही एसडीए के गठन को जरूरी समझा जा रहा था क्योंकि इससे नियोजित विकास होगा। वर्तमान में महानगर में अवैध कालोनी का जाल फैला हुआ है। लगभग डेढ़ सौ अवैध कालोनी महानगर में बताई जाती हैं। इनमें से कुछ पर विनियमित क्षेत्र की ओर से कार्रवाई भी चल रही है। अवैध कालोनी का नक्शा विनियमित क्षेत्र से पास नहीं होता है। कालोनी में छोटे-छोटे प्लाट होने के साथ-साथ पतली सड़कें होती हैं। इसके अलावा पार्क, नाला आदि की सुविधा नहीं होती। पूरी कालोनी में ठीक से निकलने तक की जगह नहीं होती है। कालोनाइजर कालोनी काटते समय लोगों से लुभावने वादे करते हैं और किसी तरह प्लाट बेच देते हैं। धीरे-धीरे पूरी कालोनी के प्लाट बेच कर निकल लेते हैं और जनता को परेशान होने के लिए छोड़ देते हैं।
जनता को न तो ठीक से सड़कों की सुविधा मिल पाती है और न ही पार्क व पानी निकासी की ठीक व्यवस्था हो पाती है। प्लांट खरीद कर घर बनाने के बाद लोग फंस जाते हैं। कई बार तो सुविधाओं को लेकर कालोनी के लोग आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। इन सब परेशानियों को देखते हुए विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। ताकि कालोनाइजर नियमानुसार कालोनी का लेआउट पास कराकर विकास करें और लोगों को सड़क, पार्क, नाली आदि की सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें- Bareilly: महाकुंभ जाना है! ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ें प्रयागराज संगम स्टेशन से जुड़ी जरूरी खबर