मुकदमे थोपने के बावजूद धरने पर डटे रहे ग्रामीण

मुकदमे थोपने के बावजूद धरने पर डटे रहे ग्रामीण

रामनगर, अमृत विचार: ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे। उन्होंने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग के साथ ही वन कर्मियों पर दर्ज मुकदमे शीघ्र वापस लेने की मांग की।आंदोलन के क्रम में ग्रामीणों ने 2 दिन तक कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना एवं ढेला जोन में पर्यटकों के जिप्सी वाहनों को रोकने के लिए सांवल्दे वन चौकी पर प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।

बीते शनिवार को इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रेंजर भानु प्रकाश हरबोला की तहरीर पर 5 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एसडीएम राहुल शाह द्वारा इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। बता दें कि क्षेत्र में 4 दिन पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में संविदा कर्मी गणेश पर गश्त के दौरान बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया था उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पूर्व भी प्रेम सिंह नाम के युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।


ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से गांव में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी आज तक इसका समाधान नहीं कर पाए। मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग ग्रामीण पर फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें डराने का काम कर रहा है लेकिन ग्रामीण इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह जेल जाने को भी तैयार हैं लेकिन जब तक मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। 


 इधर मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कर्मचारी द्वारा हाथी एवं पैदल गश्त की जा रही है। शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की है। रविवार को ग्रामीण प्रेम बल्लभ जोशी ने इस प्रकरण में विभागीय अधिकारियों के लापरवाही पर रोष  जताते हुए सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा एवं रेंजर भानु प्रकाश हरबोला के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन में नरगिस, गीता देवी, मुन्नी, तुलसी रावत, ललिता रावत, महेश जोशी, संजय मेहता, तारा बेलवाल, इंद्र लाल, राशिद, जसोदा, सुनीता, सरोज, सरस्वती जोशी, मुन्नी देवी कमला देवी, पार्वती, भगवती, पुष्पा, चंपा, गंगा, काजल, ललित पांडे, खुर्शीद जहां, नसरीन, बबीता देवी, शोभा देवी, जमीला, शांति, निर्मला, संतोष, पिंकी, प्रभात ध्यानी मौजूद रहे।