अमित शाह कल शहर में होंगे, आप इधर से नहीं उधर से गुजरेंगे

अमित शाह कल शहर में होंगे, आप इधर से नहीं उधर से गुजरेंगे

हल्द्वानी, अमृत विचार : 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं। उनके शहर में रहने के दौरान लगभग रास्तों पर रूट डायवर्ट होगा। इसके अलावा शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी। 14 फरवरी को खेलों का समापन समारोह है और उस रोड सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। 

बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन
1- छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा/डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर, पंचायतघर तिराहा, आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर और कालाढूंगी मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
2- अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, कियाशाला तिराहा और मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले वाहन सभी प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा/देवलचौड तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर और कालाढूंगी मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा, कियाशाला तिराहा और मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
4- चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने हाईवे से तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
5- कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन सभी वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
6- अल्मोडा/भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र जाने वाले वाहन सभी वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा, नम्बर 01 बैंड होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
7- नैनीताल से मैदानी क्षेत्र जाने वाले वाहन सभी वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
8- मुक्तेश्वर/भीमताल से मैदानी क्षेत्र जाने वाले वाहन सभी वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा, मस्जिद तिराहा और नम्बर 01 बैंड से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
9- भीमताल से हल्द्वानी आने वाले छोटे वाहन सभी वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा और खुटानी बैंड से होते हुए भवाली तक जाएंगे।

दोपहर 12 बजे के बाद गौलापार की ओर कोई नहीं जा पाएगा
1- दोपहर 12 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक और ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
2- दोपहर 12 बजे से चोरगलिया से आने वाले सभी वाहन कुँवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता और आरटीओ फिटनेस सेंटर से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
3- दोपहर 12 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा और तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

महत्वपूर्ण बातें
1- गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम स्थल पर व्यक्ति पास** के आधार पर ही प्रवेश होगा।
2- सभी पास धारक 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करें। वे नारीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे।
3- बसों से आने वाले गणमान्य पास धारक वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार पहुंचेंगे।
4- स्टेडियम के आसपास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शटल सेवा के माध्यम से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकेगा।

वीवीआईपी महानुभावों हेतु पार्किंग व्यवस्था
1. गौलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग - 50 कारें
2. स्टेडियम गेट नम्बर 01 के अंदर दाहिनी ओर पार्किंग - 230 कारें
3. स्टेडियम गेट नम्बर 02 के बांई ओर पार्किंग - 100 कारें

वीआईपी और बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था
1. क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग (नवाबखेड़ा) - 250 कारें
2. देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग (पेट्रोल पंप के पास) - 120 कारें
3. इण्डेन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग - 350 कारें
4. 50-50 मार्ट पार्किंग - 100 कारें
5. निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग - 80 कारें
6. आईएसबीटी पार्किंग - 250 कारें
7. मीडिया पार्किंग आईएसबीटी - 100 कारें, 50 बाइक
8. बस एवं शटल सेवा-चढ़ने और उतरने के लिए आईएसबीटी पार्किंग - 25 बसें
9. आरटीओ फिटनेस सेंटर बस पार्किंग - 400 बसें
10. जू पार्किंग (कुंवरपुर कट के अंदर) - 350 कारें
11. एमबी इंटर कॉलेज बस पार्किंग एवं अन्य वाहन - 400 बसें
12. बस पार्किंग नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम - 150 बसें
13. बस पार्किंग ठंडी सड़क - 20 बसें
14. उत्तरांचल ट्रेडर्स/प्रभास फास्ट फूड/बिग सैफ बस पार्किंग - 100 बसें

पास धारकों हेतु शटल सेवा व्यवस्था एवं रूट
1. एमबी इंटर कॉलेज से गौलापार स्टेडियम के लिए 10 बसें
2. आरटीओ फिटनेस सेंटर से गौलापार स्टेडियम के लिए 5 बसें
3. जू पार्किंग कुँवरपुर से गौलापार स्टेडियम के लिए 5 बसें
4. क्रैश बैरियर नवाब खेड़ा पार्किंग, बगीचा पार्किंग, पेट्रोल पंप पार्किंग में अपने वाहनों से आने वाले वीआईपी के लिए 10 इनोवा

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू