Kidnapping-murder revealed : एक तरफा प्यार का पागलपन, मिस्त्री की पत्नी को पाने की हसरत में पति को रस्ते से हटाया

Jhansi, Amrit Vichar : जिले के रक्सा थानाक्षेत्र में एक राजमिस्त्री नंदकिशोर के अपहरण और हत्या मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के मुताबिक, बीते छह फरवरी को रक्सा थाने में लक्ष्मी अहिरवार ने पति नंदकिशोर (40) के अपहरण की सूचना देते हुए गांव के कुछ लोगों व रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दो दिन बाद नंदकिशोर का शव बबीना टोल प्लाजा से बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने तस्दीक शुरु कर दी। शुरूआती दौर में छोटू यादव का नाम सामने आया । इसके साथ तीन और ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। जांच में पाया गया कि छोटू मृतक की पत्नी पर गलत नजर रखता था और इसको लेकर नंदकिशोर ने जब विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
इसी विवाद के कारण छाेटू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले नंद किशोर का अपहरण और बाद में उसकी हत्या को अंजाम दिया। छोटू ने अपहरण के लिए एक सेकेंड कार खरीदी थी। सोमवार देर रात पुलिस ने छोटू को डगरवाहा तिराहे के पास गिरफ्तार किया। छोटू की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने साथी अनिल प्रजापति, अरविंद प्रजापति और गजेंद्र अहिरवार को रक्सा थानाक्षेत्र के ढिकौली तिराहे से गिरफ्तार किया। यह सभी रामराजा गांव के ही रहने वाले हैं। मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त शिवपुरी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Barabanki road accident : महाकुंभ से वापस लौट रहा था परिवार, दुर्घटना में एक की मौत, आठ लोग जख्मी