बदायूं: फसल की रखवाली करने गए किसान का कुइंया में मिला शव

ओरछी, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने गए किसान का शव कुइंया में भरे पानी में पड़ा मिला। किसान कैंसर की बीमारी से अपनी पत्नी की मौत के बाद तीन छोटे बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। बच्चों के सिर से अब पिता साया उठ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी कृष्णवीर (38) शनिवार सुबह फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। वह खेत पर ट्यूबवैल की कुइंया में गिर गए। जिसमें तकरीबन तीन फिट पानी भरा था। वह काफी समय तक वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खेत पर जाकर आवाज लगाई लेकिन कोई कृष्णवीर की आवाज नहीं आई। परिजन ट्यूबवैल पर पहुंचे। जिसकी कुइंया में कृष्णवीर का शव पड़ा था। परिजनों ने शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णवीर की पत्नी की कैंसर से चार साल पहले मौत हो गई थी। वह खेती और मजदूरी करके अपने तीन बच्चे राधिका (9), निशा (7) और सचिन (12) का पालन पोषण करते थे। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, हत्या का आरोप