Bareilly: जिले की इन आठ सड़कों पर खर्च होंगे 1.75 करोड़ रुपये, पहली किस्त मिली

Bareilly: जिले की इन आठ सड़कों पर खर्च होंगे 1.75 करोड़ रुपये, पहली किस्त मिली

बरेली, अमृत विचार : बाढ़ और बारिश से बर्बाद हुईं जिले की आठ सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए शासन ने 1.75 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। पहली किस्त के रूप में 1.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी का दावा है एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ मार्च तक सभी सड़कों का काम पूरा हो जाएगा।

विभाग ने पिछले साल बदहाल सड़कों का सर्वे कराया था। 80 से अधिक मार्गों का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था। पिछले महीने 13 सड़कों के लिए बजट मिला था। अब आठ नई सड़कों पर विशेष मरम्मत कराने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली है।

इसमें भैरपुर से पंडरी संपर्क मार्ग पर 12.42 लाख, भोजीपुरा के ग्राम रायपुर में मार्ग पर 15.14 लाख, कलारा से तजुआ डेढ़ किमी संपर्क मार्ग की मरम्मत पर 17.43 लाख, जमुनिया खाता से खजुआ जागीर डेढ़ किलोमीटर मार्ग पर 17.88 लाख, गांव मैमोर मार्ग पर 10.63 लाख, पट्टी भोजीपुरा से सैदपुर गौटिया 255 मार्ग पर 8.02 लाख, नैनीताल से दोहना पीतमपुर मार्ग पर 212 मीटर सुरक्षा दीवार कार्य 6.64 लाख और टांडा से पड़वा होते हुए देवपुर मार्ग पर 380 मीटर मरम्मत कार्य पर 16.97 लाख रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: शौहर समेत सास-ससुर को फांसी की सजा, दहेज की खातिर विवाहिता को उतारा था मौत के घाट