बदायूं : कैमरे और सायरन का तार काटकर बैंक से चोरी का प्रयास
सोमवार रात चोरों ने वजीरगंज के कस्बा बगरैन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से चोरी का किया प्रयास

बदायूं, अमृत विचार। चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। नलकूप, प्रतिष्ठान और घरों को आसानी से निशाना बना रहे हैं। ज्यादातर चोरियों की खुलासा नहीं हो रहा। अब चोरों ने बैंक को निशाना बनाने का प्रयास किया। बैंक के ताले तोड़कर भीतर घुसे। सीसीटीवी कैमरे और सायरन की वायरिंग काट दी लेकिन चोरी नहीं कर सके। सुबह कर्मचारी बैंक पहुंचे। तो सामान फैला देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का है। सोमवार रात चोरों ने बैंक के मेन गेट का ताला तोड़ा और भीतर दाखिल हुए। बताया जा रहा है कि पहले सीसीटीवी कैमरे और सायरन की केबिल काट दी। जिससे उनकी करतूत कैमरे में कैद न हो। फिर बैंक के स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। मंगलवार सुबह बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बिसौली ने मौका मुआयना किया। कर्मचारियों से बात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फारेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक की ओर से नुकसान का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : कबाड़ की दुकान के ताले तोड़कर 2.34 लाख के बाल चोरी