उन्नाव में जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत: फसल की रखवाली करते समय किया हमला...12 से अधिक चोटों के मिले निशान

चेहरे व सिर सहित अन्य हिस्सों में मिली चोटें

उन्नाव में जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत: फसल की रखवाली करते समय किया हमला...12 से अधिक चोटों के मिले निशान

उन्नाव, अमृत विचार। खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रही अधेड़ महिला का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सुबह तलाश करने पहुंचा बेटा उसे मृत पड़ा देख बेहाल हो गया। खेत में मिले जंगली सुअरों के पद चिन्हों से उनके हमले से महिला की मौत होने के कयास लगाये जा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिसमें चेहरे व सिर सहित अन्य हिस्सों में 12 से अधिक चोटें मिली हैं। 

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चमियानी गांव के मजरा बस्तीखेड़ा निवासी रामश्री (55) पत्नी स्व. मुन्नीलाल रविवार शाम घर से 100 मीटर आगे अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गई थी। जहां से वह शाम को वापस नहीं लौटी। लेकिन बेटे राहुल को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। सुबह मां को अपने कमरे में न देख वह उसे तलाश करते खेत पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। खेत में रामश्री का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। 

बेटे के मुताबिक खेत में जंगली सुअरों के पदचिन्ह मौजूद थे। इससे उन्हीं के हमले से मां की मौत होने की संभावना है। सूचना पर दरोगा शिवपाल सिंह पहुंचे और जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसमें उसके सिर व चेहरे सहित हाथ में एक दर्जन से अधिक चोटें मिली हैं। चार साल पहले पिता और अब मां की मौत से बेटा राहुल रो-रोकर बेहाल रहा। एसएचओ अमरनाथ ने बताया कि बेटे ने महिला की जंगली सुअरों के हमले में मौत होने की सूचना दी थी। जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अभद्रता करने उपनिरीक्षक, आरक्षी व तीन पर FIR: पुलिसकर्मी अधिवक्ता से बोले- इतने मुकदमे लगायेंगे वकालत धरी की धरी रह जाएगी...