शाहजहांपुर : आर्मी में सीना कम होने पर आत्महत्या करने का वीडियो किया अपलोड
चार बार भर्ती के लिए किया ट्राई, मां मुझे माफ कर दो, मेटा अलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आर्मी भर्ती के लिए युवक ने चार बार ट्राई किया। सीना कम होने पर युवक ने आत्महत्या के प्रयास करने के लिए इस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें अपनी मां से माफी मांगते हुए जीवन समाप्त करने की बात कही। रोजा पुलिस हरकत में आई और साउथ सिटी से उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरदान क्षेत्र के एक युवक आर्मी भर्ती के लिए चार बार ट्राई किया था। चारों वार सीना कम होने पर से निकाल दिया था। युवक निराश हो गया और अपने घर से रोजा थाना क्षेत्र में एक दोस्त के घर साउथ सिटी पर शनिवार को आ गया था। युवक ने अपने दोस्त के घर से वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसके हाथ में लाइटर दिखायी दे रहा था। रोजा पुलिस को शनिवार की शाम पांच बजे आत्महत्या संबंधी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कंपनी से प्राप्त होने पर पुलिस अलर्ट हो गयी। पुलिस को वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन उपलब्ध करायी गयी थी। रोजा अपराध निरीक्षक गंगा सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार और सर्विलांस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम लोधीपुर में स्थित सिटी पार्क में पहुंचकर इस्टाग्राम पर आत्महत्या के संबंध में पोस्ट करने वाले युवक की लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया। उसका काल्पनिक नाम 20 वर्षीय सोनू निवासी नरदवल थाना फरदान जिला लखीमपुर खीरी है। जिसकी काउंसलिंग उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा की गयी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आर्मी की भर्ती में चार बार ट्राई किया और सीना कम बताकर बाहर कर दिया था, जिस कारण निराश हो गया था। पीड़ित ने दोबारा ऐसी हरकत न करने के संबंध में लिखित दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि उसके परिवार वालों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। टीम में सर्विलांस सेल का सिपाही शिवम कुमार, धमेंद्र कसाना, अनुराग भदौरिया आदि थे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : घर में घुसकर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के गहनों पर किया हाथ साफ़