Indian Airforce: वायुसेना को मिला पहला C-295 विमान

Indian Airforce: वायुसेना को मिला पहला C-295 विमान

लखनऊ,अमृत विचार : वायुसेना स्टेशन आगरा को पहला सी-295 विमान मिल गया है। यह हाइटेक विमान चरणबद्ध तरीके से जल्द भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को आगरा में इंडक्शन समारोह के दौरान एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित की उपस्थिति में सी-295 विमान प्राप्त किया गया।

इस आधुनिक सैन्य परिवहन विमान को मध्य वायु कमान के फ्लाइंग स्क्वाड्रन में शामिल करना एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है, जो इस क्षेत्र में हवाई संचालन को बढ़ावा देगा। मध्य वायु कमान में सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में वायुशक्ति का प्रयोग दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है और सी-295 विमान अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण इस चुनौती का सामना करने के लिए आदर्श रूप से उपयुक्त है। विमान की लंबी पहुंच, कुशल उठाने की क्षमता, बहु-भूमिका क्षमता, आत्म-सुरक्षा और आधुनिक ऑन-बोर्ड उपकरण सुविधा उत्तरी सीमा पर सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएंगे। यह विमान पैरा कमांडो और विशेष बलों के प्रशिक्षण को भी बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ेः AKTU: प्रोत्साहन के अभाव में स्टार्टअप के सपने हो रहे चकनाचूर, छह माह में बनेगें 150 इंक्यूबेशन सेंटर