गद्दाफी स्टेडियम से नहीं हटाया गया है इमरान खान का नाम, PCB ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि लाहौर में नए सिरे से तैयार किए गए गद्दाफी स्टेडियम से दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान का नाम हटा दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीसीबी ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण स्टेडियम से 1992 की विश्व कप विजेता पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान का नाम हटा दिया है। वहीं, 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गद्दाफी स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, स्टेडियम के किसी भी छोर का नाम नहीं बदला गया है और किसी का नाम नहीं हटाया गया है। सभी छोर के नाम पहले की तरह ही हैं। पाकिस्तान के विश्व चैंपियन बनने के बाद 1992 में गद्दाफी स्टेडियम के एक छोर का नाम इमरान खान के नाम पर रखा गया था। यह स्टेडियम के वीआईपी स्टैंडों में से एक है।
जेल में बंद हैं इमरान खान, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी
हाल ही में एक अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया और क्रमशः 14 और सात साल जेल की सजा सुनाई। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टीमें अपने-अपने मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेलेंगी।
ये भी पढे़ं : ब्राजील लौटेंगे नेमार, अपने बचपन के क्लब सैंटोस से खेलेंगे...2026 विश्व कप से पहले अपने करियर को नई दिशा देना लक्ष्य