पीलीभीत: बिना बारिश के ही तालाब बन गए अंडरपास, राहगीर परेशान

पीलीभीत: बिना बारिश के ही तालाब बन गए अंडरपास, राहगीर परेशान

बरखेड़ा, अमृत विचार। रेलवे के अंडरपास में जलभराव की दिक्कत एक बार फिर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। बिना बारिश के ही अंडरपास तालाब बन रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में राहगीर प्रभावित हैं। हादसे का भी डर बना रहता है। शिकायतें तो कई बार हुईं, आश्वासन भी दिए जाते रहे। मगर इसका स्थायी समाधान जिम्मेदार नहीं तलाश सके हैं। आलम ये है कि राहगीरों की दिक्कत की कोई सुध लेने वाला ही नहीं है।

पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर ग्राम ज्योराह कल्याणपुर से बरगदा गांव की ओर जाने के लिए रास्ता निकला है। इस पर रास्ते में ही पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर अंडरपास बना हुआ है। निर्माण के बाद से ही जलभराव की दिक्कत बनी हुई है। इस मार्ग से बरगदा, इमलिया, कुरैया फूटाकुआं, खजुरिया पचपेड़ा, मोहम्मदगंज रंपुरा समेत दस से अधिक गांव के लोग आवाजाही करते हैं। मगर, इस अंडर पास में बिन बारिश के ही जलभराव हो जाता है। पिछले कई दिनों से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। बुधवार को पानी इतना बढ़ गया कि कार सवारों ने निकलने का प्रयास किया लेकिन अंडरपास के बीच में पहुंचते ही कार बंद पड़ गई। धक्का लगाकर कार सवारों ने जैसे-तैसे वाहन को बाहर निकाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पानी की दिक्कत का दूर करने के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था कर दी गई है। उसी से अंडरपास का पानी निकाला जाता है। मगर रातभर में ही दोबारा से जलभराव की बन जा रही है। इसी तरह से नवादा महेश गांव के पास बना अंडरपास भी ग्रामीणों के लिए दिक्कत का सबब बना हुआ है। वहां पर भी आए  दिन पानी भर जाता है। इस वजह से दोनों क्षेत्रों के ग्रामीण कस्बा होकर दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। स्कूली बच्चे भी पानी से होकर ही गुजरते हैं। जिससे हादसे का डर बना रहता है। गुरुवार को भी अंडरपास में पानी भरा रहा। इसे पंपिंग सेट से निकाला जा रहा है। मगर, स्थायी समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वित्तीय अनियमितता के दोषी दो सचिवों समेत तीन को नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब